टीम इंडिया के पास हमेशा लेफ्टी तेज गेंदबाज की कमी रही है और सिर्फ कुछ ही लेफ्टी तेज गेंदबाज भारत के लिए सफल हो पाए। इनमें से एक नाम हैं जहीर खान (Zaheer Khan) जो भारत के सबसे सफल लेफ्टी तेज गेंदबाज रहे हैं और उनका रिप्लेसमेंट टीम इंडिया आज तक नहीं ढूंढ पाई हैं।
जहीर खान का करियर
जहीर खान (Zaheer Khan) भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज में से एक रहें हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके कई यादगार मैच जिताए हैं। जहीर खान की धारदार गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग का लोहा दुनिया मानती थी।
जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 311 विकेट लिए। वही 200 वनडे मैचों में 282 विकेट लिए। वनडे क्रिकेट में साल 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
टीम इंडिया को नहीं मिला जहीर खान का रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया को जहीर खान का रिप्लेसमेंट अब तक नहीं मिल पाया है। वो 8 साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन लेफ्टी तेज गेंदबाज में सिर्फ अर्शदीप सिंह सामने आए हैं और वो भी सिर्फ टी20 फॉर्मेट में सफल रहे हैं।
जहीर खान (Zaheer Khan) जैसा गेंदबाज मिलना काफी मुश्किल काम हैं, लेकिन टीम इंडिया के फैन्स ये उम्मीद जरूर करेंगे की हमें कोई एक ऐसा लेफ्टी तेज गेंदबाज मिले जो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेले और अच्छा प्रदर्शन करें।
यह भी पढ़ें: 4 ओपनर्स, 2 स्पिनर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम