टीम इंडिया के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी उन्हें किसीने नहीं लिया। आज हम जिस खिलाड़ी की बात करेंगे वो दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हैं जो अब संन्यास लेने पर मजबूर होंगे।
चेतेश्वर पुजारा का करियर खतरे में
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन वो पिछले 2 सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा और अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट से भी उनका नाता टूट गया है।
चेतेश्वर पुजारा इस सीजन में अक्सर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलते थे, लेकिन इस साल उनको किसी भी काउंटी टीम ने साइन नहीं किया जिससे अब उनके पास कोई भी चारा नहीं रहा और इसी कारण वो संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा का करियर
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक मैच और सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई यादगार पारियां टीम इंडिया के लिए खेली हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें 43.60 की औसत से 7196 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 19 शतक शामिल हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब कब अपने संन्यास की घोषणा करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।