टीम इंडिया (Team India) अपना अगला घरेलू मैच अक्तूबर महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी जहां भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज टीम इंडिया 12 सालों बाद पहली बार घरेलू सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरेगी और एक नए कप्तान के साथ उतर सकती है। अब हम आपको इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड बताएंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी
इस साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं ऐसी खबरें सामने आ रही है। टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ जून और जुलाई महीने में टेस्ट सीरीज खेलेगी जो इन दोनों की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं और रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक नई शुरुआत करने को लेकर प्लान बनाया जा रहा है।
शुभमन गिल बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल एक युवा बल्लेबाज हैं जिनको भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको टीम इंडिया के टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद नई शुरुआत
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया एक नई शुरुआत करेगी और स्पिन गेंदबाजी में उनके बिना घरेलू जमीन पर पहली बार खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका दे सकती है।
टीम इंडिया संभावित स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी
अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS Dream 11 Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स ड्रीम इलेवन टीम प्रेडिक्शन