भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आ सकती है। टीम इंडिया (Team India) के चार अनुभवी खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में हैं। इनमें दो बल्लेबाज़ और दो तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक दशक में टीम की कई ऐतिहासिक जीतों में अहम भूमिका निभाई है।
पुजारा और रहाणे का संन्यास अब तय माना जा रहा है
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया (Team India) के ऐसे स्तंभ रहे हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाला है। पुजारा की तकनीक और रहाणे की शांत कप्तानी ने विदेशों में भारत को कई यादगार जीत दिलाई। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं और चयनकर्ताओं का रुख भी अब युवा खिलाड़ियों की ओर झुका है। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि पुजारा और रहाणे बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी ले सकते हैं विदाई
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ रहे उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी अब अंतिम दौर में हैं। ईशांत ने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं और उमेश भी लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे। दोनों को पिछले काफी समय से टीम में मौका नहीं मिला है। ऐसे में इनका संन्यास लेना भी अब महज औपचारिकता रह गया है। इन चारों खिलाड़ियों का एक साथ जाना टीम इंडिया (Team India) के एक सफल युग का समापन होगा।
Read More:लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन, इन्हें मिला मौका