IPL 2025 में जहां कई खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं कुछ दिग्गज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर ऐसे दो फ्लॉप बल्लेबाजों को टीम इंडिया में जगह देने जा रहे हैं, जिनकी आईपीएल में फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में रही है।
रोहित और पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगा मौका
IPL 2025 में अब तक रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों ही बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट और औसत दोनों में गिरावट देखी गई है, वहीं पंत का खराब शॉट सिलेक्शन फिर से सवालों के घेरे में है। बावजूद इसके, गौतम गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल करने का मन बना लिया है।
गंभीर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों की क्लास और अनुभव किसी भी युवा से बेहतर है। पंत की विकेटकीपिंग स्किल्स और रोहित की तकनीकी समझ इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकती है।
गंभीर की सोच में फॉर्म नहीं, टेम्परामेंट और एक्सपीरियंस मायने रखता है
गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि केवल IPL 2025 फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों को जज नहीं किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि टेस्ट क्रिकेट एक अलग गेम है, जहां मानसिक दृढ़ता और अनुभव की अहमियत सबसे ज्यादा होती है।
गंभीर का यह फैसला साफ दिखाता है कि वे टीम इंडिया में सिर्फ युवाओं पर नहीं, बल्कि अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका देने में भरोसा रखते हैं। अब देखना होगा कि रोहित और पंत इस मौके को कैसे भुनाते हैं और क्या वे टीम की जरूरतों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।