Riyan Parag: आईपीएल 2025 में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला राजस्थान और लखनऊ के बीच, जिसने दर्शकों की सांसें रोक दीं। मैच अंत तक बराबरी का रहा, लेकिन जब नतीजा आया, मैच के बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने जो बयान दिया, उसने फैंस को भावुक कर दिया।
आखिरी ओवर में छूट गया जीत का मौका
राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 181 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रन चेज़ शुरू किया। यशस्वी जायसवाल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने भी 34 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया।
रियान पराग ने कप्तानी पारी में 39 रन बनाए, लेकिन जब आखिरी ओवर में 9 रन की ज़रूरत थी, तब अवेश खान की सधी हुई गेंदबाज़ी ने मैच का पासा पलट दिया। राजस्थान की टीम सिर्फ 178 रन ही बना सकी और 2 रन से मैच हार गई।
Riyan Parag का भावुक बयान : “मैं खुद को दोष देता हूं”
मैच के बाद जब रियान पराग (Riyan Parag) से बात की गई, तो उन्होंने बेहद भावुक अंदाज में कहा, “थोड़ा मुश्किल हो रहा है भावनाओं को प्रोसेस करना, समझ नहीं आ रहा कि हमने कहां गलती की।
18-19वें ओवर तक हम मैच में थे। शायद मुझे 19वें ओवर में मैच खत्म कर देना चाहिए था, मैं खुद को ही दोष देता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि टीम को पूरे 40 ओवर एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा, तभी जीत मिलेगी।
आखिरी ओवर ने किया निराश
रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम की गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा,
“हमने गेंद से बहुत अच्छा किया। हमें लगा था कि हम उन्हें 165-170 पर रोक देंगे। सैंडी भाई (संदीप शर्मा) पर पूरा भरोसा है, उनका सिर्फ एक खराब मैच रहा है। समद ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। हमें यह लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। आज की पिच एकदम परफेक्ट थी, कोई शिकायत नहीं है। बस कुछ गेंदें ऐसी होती हैं जो आईपीएल में मैच छीन लेती हैं।”
Read More:आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाला कोच हैं ये दिग्गज, हर साल के ले रहा है इतने करोड़ रूपये