क्रिकेट का जिक्र होता है तो कुछ पारियां इतिहास बन जाती हैं, जिनकी चर्चा सालों तक होती है। ऐसी ही एक पारी ने साल 2015 में दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को हिला कर रख दिया था। एक ऐसा तूफान जो गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटा।
वर्ल्ड कप 2015 का ऐतिहासिक मुकाबला
2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में AB De Villiers ने वो कर दिखाया, जो कल्पना से परे था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 408 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। हालांकि शुरुआत अच्छी रही थी, जिसमें हाशिम अमला ने 65 और फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों का योगदान दिया, लेकिन असली तूफान तब आया जब एबी डिविलियर्स ने क्रीज़ पर कदम रखा।
AB De Villiers की 66 गेंदों में 162 रनों की विस्फोटक पारी
AB De Villiers ने सिर्फ 66 गेंदों में 162 रन ठोक दिए वो भी किस अंदाज़ में, इस पारी में उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए और गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। उनकी इस पारी में चौके और छक्कों की बरसात हो गई थी, और हर बॉल पर दर्शकों की सांसें थम जाती थीं। यह विश्व कप इतिहास की सबसे तूफानी पारियों में से एक मानी जाती है।
दक्षिण अफ्रीका की 257 रनों की बड़ी जीत
AB De Villiers की इस ऐतिहासिक पारी के चलते दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 151 रनों पर ढेर हो गई। एबी डिविलियर्स ने न केवल एक यादगार पारी खेली, बल्कि अपनी टीम को 257 रनों की रिकॉर्ड जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।