बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की लिस्ट आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। जहां कई खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला, वहीं कुछ ऐसे नाम भी थे जो लायक होते हुए भी इस लिस्ट से बाहर रह गए। तो कौन कौन हुए बाहर?
1. युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनरों में गिने जाने वाले युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर रखना कई लोगों को चौंका गया। उन्होंने सालों तक भारत के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के चलते उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। माना जा रहा है कि कप्तान और कोच की प्राथमिकता में अब वे नहीं हैं।
2. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल को हाल ही में भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला था और उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का अनुभव भी हासिल किया। इसके बावजूद बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका नाम न होना थोड़ा हैरान करने वाला है। वो एक तकनीकी रूप से तगड़े बल्लेबाज़ हैं, लेकिन लगता है कि एक स्थायी स्थान नहीं मिलने से वे चयनकर्ताओं की लिस्ट में नहीं आ पाए।
3. आवेश खान
आवेश खान ने पिछले साल भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में जगह नहीं मिली। आईपीएल 2025 पर भी अच्छे लेह में नजर आए और एक युवा और तेज़ गेंदबाज़ के रूप में वे भारत की डेप्थ स्क्वॉड में लगातार बने हुए थे, ऐसे में उनका बाहर होना कुछ हद तक चयन नीति पर सवाल खड़े करता है।
4. मयंक यादव
आईपीएल में अपनी रफ्तार और धारदार गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित करने वाले मयंक यादव को भारत की T20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके बावजूद बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी गैरमौजूदगी यह दिखाती है कि टीम मैनेजमेंट अभी उन्हें पूरी तरह से फिट और तैयार नहीं मानता, लेकिन उनका टैलेंट कॉन्ट्रैक्ट का हकदार था।
5. अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन पिछले काफी समय से टेस्ट टीम के लिए एक रेगुलर बैकअप ओपनर रहे हैं। उन्होंने इंडिया A के लिए निरंतर रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में शामिल नहीं किया गया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को नजरअंदाज़ करना एक बड़ी चूक माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BCCI ने श्रेयस अय्यर के साथ किया धोखा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने के नाम पर हाथों में थमा दिया लॉलीपॉप