बीसीसीआई ने साल 2024/2025 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद हैं जिन्हें टीम इंडिया में शायद ही मौका मिलेगा। आईए अब हम देखते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ी।
1. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में ग्रेड सी में जगह मिली है। रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन पिछले एक साल से उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बावजूद उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा।
2. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे, लेकिन चोटिल होने के चलते वो बाहर हुए हैं। बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऋतुराज गायकवाड़ ग्रेड सी का हिस्सा है, लेकिन टीम इंडिया में उनको मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा हैं।
3. सरफराज खान
सरफराज खान ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और उनको जितने मौके मिले उसमें ठीक-ठीक प्रदर्शन किया। सरफराज खान को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में ग्रेड सी में रखा गया है, लेकिन उनको शायद ही अब टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच भारत के नए ODI कप्तान का नाम आया सामने, गिल-अय्यर नहीं इस दिग्गज को मिलेगी कमान