कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिला। लेकिन इस मैच के बाद केकेआर की हार से ज्यादा चर्चा में रहा कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बयान, जिसमें उन्होंने टीम की कमजोरियों को लेकर बड़ा खुलासा किया।
रहाणे ने माना : ‘199 था चेस करने लायक’
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रनों का योगदान देकर टीम को 198 तक पहुंचाया। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैच के बाद कहा, “हमें लगा कि 199 इस विकेट पर चेस हो सकता है। हमने गेंद से अच्छा कमबैक किया, लेकिन बल्लेबाज़ी में हम पिछड़ गए।”
रहाणे का कोलकाता के गेंदबाज़ों पर भरोसा
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)ने साफ कहा कि टीम का असली संघर्ष बल्लेबाज़ी में है। “जब आप 199 जैसे लक्ष्य का पीछा करते हैं तो ओपनर्स से तेज़ और अच्छी शुरुआत की उम्मीद होती है। यही वो जगह है जहां हम पूरे टूर्नामेंट में जूझ रहे हैं।”
गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाज़ हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई शिकायत नहीं है। लेकिन बल्लेबाज़ों को अब साहसी होकर खेलने की ज़रूरत है।”
मिडिल ऑर्डर फ्लॉप होने बाद रहाणे और अंगकृष ने की कोशिश
केकेआर की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 50 रनों की कप्तानी पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने अंत में 13 गेंदों में 27 रन जरूर बनाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
रहाणे ने कहा, “हमारे मिडिल ऑर्डर में क्वालिटी है, लेकिन उन्हें आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा। अगर आप रन बनाने के बारे में सोचते हैं तो रन आते हैं, आउट होने के डर से कुछ नहीं होगा।”
Read More:कोलकाता नाइट राइडर्स आउट, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल