Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने IPL 2025 डेब्यू में ही अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबका ध्यान खींच लिया। लेकिन जैसे ही उन्होंने मैदान पर खुद को साबित किया, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो गया जिसने उनके करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है।

2 साल पुराना वीडियो फिर से आया सामने

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 26 रन तो सिर्फ चौकों-छक्कों से आए। उनके स्ट्रोकप्ले को देखकर हर कोई हैरान था कि इतनी कम उम्र में इतना पावरहिटिंग कैसे संभव है। इसी बीच यूट्यूब पर एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जो लगभग 2 साल पहले का है। उस वीडियो में वैभव खुद को 14 साल का बता रहे हैं। अब जब उनका डेब्यू हुआ है, तो वह महज 16 साल के हुए।

Powered by how to embed a youtube video and mikrolån

क्या BCCI कर सकती है कार्रवाई?

IPL में खेलने के लिए खिलाड़ियों की उम्र, पंजीकरण, और पहचान से जुड़ी प्रक्रिया बेहद सख्त होती है। अगर यह साबित होता है कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र में गड़बड़ी हुई है या उन्होंने जानबूझकर गलत जानकारी दी है, तो BCCI की ओर से कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। ऐसे मामलों में खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया जाना कोई नई बात नहीं है।

क्रिकेट फैंस में बंटी राय

जहां एक ओर फैंस वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के टैलेंट के कायल हो गए हैं, वहीं कुछ लोग इस वायरल वीडियो के बाद उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि इतनी कम उम्र में IPL डेब्यू करना असंभव नहीं है, लेकिन पारदर्शिता जरूरी है।

Read More:राजस्थान रॉयल्स पर लगे फिक्सिंग के आरोप, बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने किया बड़ा खुलासा