भारतीय क्रिकेट जगत में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बने हैं विराट कोहली (Virat Kohli)। हाल ही में एक दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। क्या अब समय आ गया है कि विराट कोहली इस फॉर्मेट से संन्यास ले लें?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का फीका प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 मैचों में कुल 190 रन बनाए। यह प्रदर्शन न केवल उनके स्तर के अनुसार कमजोर था, बल्कि इससे विराट कोहली की टेस्ट फॉर्म को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली का आत्मविश्वास लगातार घट रहा है।
उन्होंने कोहली की तकनीकी खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “विराट कोहली (Virat Kohli) अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी तकनीक में समस्या नजर आ रही है और आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा है।”
संजय मांजरेकर का बयान: “अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर सोचें विराट कोहली”
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब कोहली और रोहित शर्मा दोनों को टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। मांजरेकर के अनुसार इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अगर कोहली को खेलना है, तो उन्हें पहले खुद को साबित करना होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि संन्यास एक व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन चयनकर्ताओं को भी अब कड़े फैसले लेने की ज़रूरत है।
आईपीएल में दिख रही है विराट कोहली की पुरानी चमक
जहां एक ओर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर चिंता जताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर IPL 2025 में वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने 8 मैचों में अब तक 322 रन बनाए हैं और उनका आत्मविश्वास मैदान पर साफ झलक रहा है। यही वजह है कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में भी खेलते नजर आएंगे।