Digvesh Rathi
Digvesh Rathi

आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले जहां एक तरफ फैन्स को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी अपनी हरकतों से विवादों में घिरते जा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक उभरते हुए खिलाड़ी की एक और गलती न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरी टीम के लिए भारी पड़ सकती है।

“नोटबुक सेलिब्रेशन” से बढ़ी मुसीबतें

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) लगातार अपनी “नोटबुक सेलिब्रेशन” के कारण चर्चा में हैं। यह जश्न उन्होंने कई बार बल्लेबाज़ों को आउट करने के बाद किया है, जिससे उन्हें बीसीसीआई द्वारा कई बार चेतावनी और सजा मिल चुकी है।

उन्होंने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण को आउट करने के बाद फिर वही सेलिब्रेशन दोहराया, जिससे उन्हें चौथा डिमेरिट पॉइंट मिला।

लगातार मिलती रही हैं सजा और जुर्माने

दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को पहले भी प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद “नोटबुक” सेलिब्रेशन के लिए 25% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।

इसके बाद उन्होंने नामन धीर के खिलाफ वही हरकत दोहराई, जिससे उन्हें 50% मैच फीस की कटौती और दूसरा डिमेरिट पॉइंट मिला। ऐसे ही तीसरे और चौथे पॉइंट भी उन्होंने इसी तरह कमाए। अब उनके कुल चार डिमेरिट पॉइंट हो चुके हैं और अगली गलती पर उन्हें एक मैच के लिए बैन झेलना पड़ सकता है।

टीम को झेलनी पड़ सकती है भारी क्षति

अगर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने एक और बार आईपीएल के रूल्स का उल्लंघन किया, तो वह ऑटोमैटिक एक मैच के लिए सस्पेंड हो जाएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि राठी (Digvesh Rathi) ने इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है और कई अहम विकेट चटकाए हैं। टीम की मिड सीजन स्ट्रैटेजी पर इसका असर पड़ सकता है।

Read More:ये 3 खिलाड़ी अगले साल आईपीएल में बदल देंगे अपनी टीम, ऑक्शन में करोड़ों में बिकेंगे