आईपीएल 2025 का यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां दो बड़ी टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थीं। । जिसमें बैंगलोर ने 1 रनों से मुकाबला जीत लिया उसके बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) का किया बयान रहा?
RCB की मजबूत शुरुआत
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने अपनी क्लासिक पारी खेलते हुए 70 रन बनाए, वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 50 रन की शानदार पारी खेली।
इन दोनों की साझेदारी ने RCB को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में RCB ने 205 रन बनाए, जो कि रियान पराग (Riyan Parag) भी मानते हैं कि इस पिच पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर था।
RR की संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, यशस्वी जायसवाल ने 49 रन और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए। रियान पराग (Riyan Parag) ने बोला एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से मैच जीत लेगी खासकर तब, जब टीम को आखिरी 2 ओवरों में सिर्फ 18 रन चाहिए थे।
लेकिन आरसीबी के गेंदबाज़ों ने दबाव में शानदार गेंदबाज़ी की और राजस्थान सिर्फ 194 रन ही बना सकी। उसके नतीजा आरसीबी ने मैच 11 रन से जीत लिया।
Riyan Parag का बड़ा बयान
हार के बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, “हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, हमने उन्हें 210-215 से पहले ही रोक दिया। बल्लेबाज़ी में हम ड्राइविंग सीट पर थे, लेकिन स्पिनर्स के खिलाफ हमने इरादा नहीं दिखाया।
” उन्होंने माना कि टीम मानसिक रूप से भी कहीं न कहीं चूकी और अब उन्हें सिर्फ गर्व के लिए खेलना होगा। पराग ने यह भी जोड़ा कि टीम के सपोर्ट स्टाफ ने पूरी आज़ादी दी है, लेकिन जिम्मेदारी खिलाड़ियों की है कि वो मैदान पर जाकर उस आज़ादी को सही दिशा दें।
यह भी पढ़ें: एक और गलती करने पर आईपीएल 2025 से बैन होगा ये खिलाड़ी, टीम को उठाना पड़ेगा बड़ा नुक़सान