रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ मुकाबला फैंस के लिए यादगार रहा। दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन अंत में बाजी आरसीबी के हाथ लगी। मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का बयान खूब चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने हार के पीछे की असली वजह साफ-साफ बताई।
Axar Patel का बड़ा बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, “हम 10-15 रन कम रह गए।” दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसमें केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रन (39 गेंदों में) जोड़े। अक्षर ने बताया कि पहली पारी के दौरान पिच दो-गति वाली थी, जिससे रन बनाना मुश्किल हो रहा था।
लेकिन दूसरी पारी में ओस के चलते विकेट काफी आसान हो गया और गेंद बल्ले पर अच्छे से आने लगी। उन्होंने माना कि कुछ महत्वपूर्ण कैच ड्रॉप करना भी भारी पड़ा। अक्षर (Axar Patel) ने कहा, “अगर कोई बल्लेबाज बीच में टिकता तो हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे।”
कप्तानी फैसलों पर भी दी सफाई
अक्षर पटेल (Axar Patel) से पूछा गया कि उन्होंने खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे क्यों भेजा, तो उन्होंने साफ किया, “केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उन्हें नंबर 4 पर भेजा।” इसके पीछे मैदान के छोटे साइड का फायदा उठाने की रणनीति भी थी। हालांकि, लगातार विकेट गिरने के कारण दिल्ली बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।
आरसीबी का आसान जीत
अक्षर पटेल (Axar Patel) के बयान से साफ था कि दूसरी पारी में ओस ने बड़ा रोल निभाया। आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया। विराट कोहली ने 47 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि क्रुणाल पांड्या ने धमाकेदार 73 रन (47 गेंदों में) जड़ दिए। दिल्ली को अंत तक वह ब्रेकथ्रू नहीं मिल सका जिसकी उन्हें जरूरत थी। अक्षर पटेल ने साफ कहा, “हमारे इरादे में कोई कमी नहीं थी, लेकिन हालात के सामने हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे।”