इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है। इंग्लैंड की धरती पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है और इस दौरे के लिए रोहित शर्मा ने 5 खुंखार तेज गेंदबाजों का चयन टीम इंडिया (Team India) के लिए कर लिया है। तो चलिए देखते हैं किसे मिलेगा मौका।

इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा Team India में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में किन तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। कई तेज गेंदबाजों के नाम सामने आए हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने 5 तेज गेंदबाज चुन लिए हैं।

जिन तेज गेंदबाजों पर रोहित शर्मा ने मुहर लगाई है उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी फिट होकर वापसी करेंगे, तो मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को भी मौका दिया जाएगा। उसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है।

इन तेज गेंदबाजों का कटेगा पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ तेज गेंदबाजों का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। इसमें जो तेज गेंदबाज शामिल हैं उसमें प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

टीम इंडिया (Team India) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है। तेज गेंदबाज जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे उतना फायदा टीम इंडिया को होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये तेज गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी आउट, करूण नायर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India