Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

आईपीएल 2025 में, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में, 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया और बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।

वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया। उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया, तो वही भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था।

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस तुफानी पारी से राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत दिलाई जिसमें उन्होंने 11 छक्के लगाए। 14 साल का एक छोटा बच्चा आईपीएल जैसे मंच पर जिस तरह से खेला उससे सभी हैरान हुए और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

वैभव सूर्यवंशी के कारण संजू सैमसन की छुट्टी

संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए हैं, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने उनकी जगह पर खेलते हुए कमाल किया हैं। संजू सैमसन की जगह पर भी इससे खतरा बन गया है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी रियान पराग कर रहे हैं जिन्हें भविष्य में फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जिस तरह से यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर ओपनिंग में बल्लेबाजी की हैं जिससे संजू सैमसन कि जगह पर खतरा मंडरा रहा है। अगर वैभव सूर्यवंशी ऐसे ही खेलते रहे तो अगले साल संजू सैमसन किसी और टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Read More:“पावरप्ले में हार गए हम” राजस्थान के खिलाफ हार से शुभमन गिल को आया गुस्सा, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार