आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबले , फैंस को उम्मीद थी कि चेन्नई यह मैच जीत जाएगी, लेकिन पंजाब ने 4 रन से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया। इस हार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बयान में टीम की कमजोरियों पर खुलकर बात की।
“15 रन और बना सकते थे”, एमएस धोनी ने जताई नाराज़गी
एमएस धोनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोले, “हां, हमने स्कोर तो बनाया लेकिन क्या यह par score था? मुझे लगता है हम थोड़े कम रह गए। बल्लेबाज़ों से थोड़ी ज़्यादा उम्मीद थी।
” धोनी ने पारी के आखिरी चार गेंदों का जिक्र करते हुए कहा कि “इन चार गेंदों पर हम रन नहीं बना पाए और उससे पहले वाले ओवर में चार विकेट गिर गए। ऐसे करीबी मुकाबलों में ये सात गेंदें बहुत अहम होती हैं।”
“कैच नहीं पकड़ेंगे तो हार होगी”, बोले एमएस धोनी
मैच में फील्डिंग को लेकर भी एमएस धोनी (MS Dhoni) बयान में नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा, “हमें अपने कैच पकड़ने होंगे, नहीं तो ऐसे मैच हार जाएंगे।
ब्रेविस और साम करन की साझेदारी शानदार रही, लेकिन अगर हमने मौके नहीं गंवाए होते तो नतीजा कुछ और होता।” धोनी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि टीम को हर मौके का पूरा फायदा उठाना होगा।
एमएस धोनी ने साम करन और ब्रेविस की तारीफ की
हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साम करन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “वो एक फाइटर है, हमेशा टीम के लिए योगदान देना चाहता है।
आज की पिच सबसे अच्छी थी हमारे लिए, और उसने इसका फायदा उठाया।” ब्रेविस के बारे में बोले, “उसमें पावर है, फील्डिंग शानदार करता है और मिडल ऑर्डर में टीम को अच्छी लय देता है।”
Read More:पंजाब किंग्स पहुंची दूसरे नंबर पर, चेन्नई सुपर किंग्स हुई बाहर, देखें आईपीएल पॉइंट्स टेबल का हाल