आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है, जहां हर टीम प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन एक पूर्व विजेता टीम के ड्रेसिंग रूम से कुछ ऐसा माहौल निकलकर आ रहा है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
Chandrakant Pandit की सख्त कोचिंग स्टाइल बनी समस्या
कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी रणनीति नहीं बल्कि उनका रवैया चर्चा का विषय बना है।
अपने ‘डिसिप्लिन’ के लिए मशहूर चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को अब आईपीएल 2025 में, जब केकेआर का प्रदर्शन गिरता जा रहा है, तो उनका वही रवैया टीम के भीतर दरार पैदा कर रहा है।
दबाव में बिखरे खिलाड़ी और मैनेजमेंट
आईपीएल 2025 में केकेआर ने अब तक 10 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। ऐसे में अब अगर टीम अपने बाकी बचे 4 में से एक और मैच हारती है, तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
इस हालत में चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जो अब उनके लिए उलटा पड़ता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी कोच की रणनीतियों और अत्यधिक सख्ती से नाखुश हैं। मैनेजमेंट भी अब इस रवैये से परेशान हो चुका है।
अगले सीज़न में Chandrakant Pandit की छुट्टी तय?
टीम के भीतर चल रही खींचतान को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को अगले सीजन के लिए हटाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, फ्रेंचाइज़ी अब एक ऐसा कोच चाहती है जो खिलाड़ियों को आत्मविश्वास दे, न कि दबाव में डाले। 4 मई को केकेआर का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जो टीम के भविष्य का फैसला कर सकता है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो चंद्रकांत पंडित की कोचिंग पारी जल्द खत्म हो सकती है।
Read More:इस शख्स ने दी वैभव सूर्यवंशी को मर्सिडीज बेंज कार भेंट, करोड़ों की कीमत हैं कार की