Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सितंबर महीने में युएई में खेला जाएगा। इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस एशिया कप में टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है और किन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह मिल सकती है इस बारे में आज हम आपको बताएंगे। तो चलिए देखते हैं किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका।

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव है और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी वही टीम इंडिया के कप्तान होंगे ये तय माना जा रहा है। एशिया कप के बाद 5 महीनों के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप होगा जिससे कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा।

सूर्यकुमार यादव पिछले 1 साल से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। एशिया कप में भी टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना काफी कम हैं। ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम इंडिया से बाहर ही रखा जा सकता है ऐसी संभावना है।

टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहती है और विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को पहला मौका देना तय है जिससे ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मौका नहीं मिलेगा।

एशिया कप 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया:

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रिंकू सिंह

Read More:2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुई वेन्यू की घोषणा, इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल