Rahul Sharma
Rahul Sharma
हर साल आईपीएल में कई खिलाड़ी अपनी चमक से करोड़ों दिल जीतते हैं, लेकिन कभी-कभी यह चमक बहुत जल्दी बुझ भी जाती है। एक समय था जब एक युवा लेग स्पिनर टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा था। लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका करियर ही डगमगा गया।

Rahul Sharma का एक उभरता सितारा जिसे रेव पार्टी ने निगल लिया

राहुल शर्मा (Rahul Sharma) का नाम 2012 में उस समय सुर्खियों में आया जब उन्हें मुंबई की एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी में पुलिस ने हिरासत में लिया। उस पार्टी में ड्रग्स बरामद हुए और बाद की रिपोर्ट्स में राहुल शर्मा का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल हुआ जिनका ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आया था।
हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आईपीएल की उस रेव पार्टी ने राहुल शर्मा (Rahul Sharma) की छवि को भारी नुकसान पहुंचाया। टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे, और मीडिया की निगेटिव कवरेज ने उनके करियर की रफ्तार थाम दी।

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने खोया भरोसा

राहुल शर्मा (Rahul Sharma) की छवि खराब होने के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने भी उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। एक ओर वह कानूनी परेशानियों में उलझे रहे, वहीं दूसरी ओर लगातार चोटों जैसे फेसियल नर्व डिसफंक्शन और बैक स्पैज़मने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया। राहुल शर्मा एक वक़्त भारत के भरोसेमंद स्पिनर माने जाते थे, लेकिन इन सभी कारणों से वे टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके।

Rahul Sharma का  एक अधूरी कहानी

28 अगस्त 2022 को राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले थे। उनके पास प्रतिभा थी, जुनून था, लेकिन एक गलत फैसला और परिस्थितियों की मार ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। आईपीएल की वह रेव पार्टी आज भी राहुल शर्मा की कहानी का काला अध्याय मानी जाती है।