आईपीएल 2025 के बीच एक ऐसा खबर आया जिसने फैंस को चौंका कर रख दिया। जब कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का नाम विवादों में आया तो लग रहा था कि उसका सीजन खत्म हो गया है। लेकिन अब परिस्थितियां अचानक पलट चुकी हैं। क्या हुआ ऐसा कि बैन हट गया?
कागिसो रबाडा पर लगा था सस्पेंशन
कुछ हफ्ते पहले कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का नाम अचानक सुर्खियों में आया, जब दक्षिण अफ्रीका 20 टूर्नामेंट के दौरान उनका ड्रग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। यह दवा प्रदर्शन को बढ़ाने वाली नहीं थी, लेकिन फिर भी क्रिकेट नियमों के तहत यह प्रतिबंधित थी। इस कारण कागिसो रबाडा को तत्काल प्रभाव से प्रोविजनल सस्पेंशन में डाल दिया गया था, जिससे उनका आईपीएल 2025 का सफर अधर में लटक गया था।
जय शाह की दखलअंदाजी ने बदली तस्वीर
जब मामला आईसीसी तक पहुँचा, तो एक बड़ी शख्सियत ने इस पर नजर डाली आईसीसी चेयरमैन जय शाह। सूत्रों के मुताबिक जय शाह नहीं चाहते थे कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में सितारे बाहर रहें। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे खिलाड़ी मैदान में वापसी कर सकें। उनकी ताकत और प्रभाव ने इस मामले को मोड़ दे दिया और रबाडा से बैन हटा लिया गया।
6 मई को रबाडा की वापसी तय
अब यह तय हो चुका है कि कागिसो रबाडा मंगलवार, 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेलने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ी राहत है, क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में अनुभव जरूरी होता है। कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की वापसी से गेंदबाज़ी विभाग को मजबूती मिलेगी और फैंस भी एक बार फिर उन्हें एक्शन में देखने को तैयार हैं।
Read More: “मेरी गलती है” आरसीबी के खिलाफ हार के बाद एमएस धोनी ने खुदको बताया हार का जिम्मेदार