टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिनकी असली ताकत उनके घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड्स में छिपी है। एक ऐसा ही नाम है जो रणजी ट्रॉफी में तीन बार तिहरा शतक जड़ चुका है एक कारनामा जो अब तक गिने-चुने भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए हैं।

जडेजा के तीन तिहरे शतक

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में कुल 3 तिहरे शतक लगाए हैं और वो भी सिर्फ दो सीज़नों के भीतर। यह आंकड़ा साबित करता है कि घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला किस स्तर पर बोला करता था।

1) 300 बनाम ओडिशा (2011) – यह उनका पहला तिहरा शतक था। जडेजा ने यह पारी 2011 में कटक में खेली, जहाँ उन्होंने 515 गेंदों में 300 रन ठोके। यह पारी सौराष्ट्र के लिए बेहद अहम थी और उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

2. 303 बनाम गुजरात (2012)* – दूसरा तिहरा शतक जडेजा ने अपने ही राज्य की टीम गुजरात के खिलाफ बनाया। 303* की यह पारी उन्होंने राजकोट में खेली, और यहाँ उन्होंने मात्र 375 गेंदों में ये रन बनाए, जिसमें 37 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

3. 331 बनाम रेलवे (2012) – ये तिहरा शतक उनका अब तक का सबसे बड़ा फर्स्ट क्लास स्कोर है। उन्होंने यह पारी राजकोट में ही रेलवे के खिलाफ खेली और 501 गेंदों में 331 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 46 चौके और 2 छक्के लगाए।

टीम इंडिया में बैट और बॉल दोनों से करते हैं कमाल

टीम इंडिया (Team India) में रविंद्र जडेजा को आमतौर पर गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाता है। लेकिन ये आंकड़े बताते हैं कि उनके अंदर एक बल्लेबाजी का भी पूरा माद्दा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 4 शतक और 22 अर्द्धशतक लगाए हैं, जिनमें कई पारियां टीम को मुश्किल हालात से निकालने वाली रही हैं।

Read More: अगले साल आईपीएल में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली