आईपीएल (IPL) 2025 में एक बार फिर दो दिग्गजों की तुलना हो रही है ।रोहित शर्मा और विराट कोहली। दोनों ही अपने-अपने फ्रेंचाइज़ी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन जब बात आती है छक्कों की, तो कौन है असली ‘सिक्स मशीन’?

1) विराट कोहली:

विराट कोहली ने आईपीएल (IPL) में अब तक कुल 263 मैच खेले हैं और 8509 रन बनाए हैं। यह आंकड़ा उन्हें टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार करता है। हालांकि, छक्कों की बात करें तो कोहली ने अब तक कुल 290 छक्के लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 132 की है, जो उन्हें एक स्टेबल और भरोसेमंद बल्लेबाज़ बनाती है, लेकिन सिक्स हिटिंग की रेस में वह थोड़ा पीछे रह जाते हैं।

2) रोहित शर्मा:

वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 267 मुकाबलों में 6921 रन बनाए हैं, जो भले ही विराट के मुकाबले कम हो, लेकिन छक्कों के मामले में वह उनसे आगे हैं। रोहित ने अब तक 297 सिक्स जड़ दिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट भी लगभग 132 ही है, लेकिन जब भी टीम को बड़ी हिट की जरूरत होती है, रोहित ने आगे आकर जिम्मेदारी उठाई है। 6 मई 2025 को जीटी के खिलाफ उनके पास 300 सिक्स का आंकड़ा छूने का सुनहरा मौका होगा।

सिक्स किंग की रेस में रोहित शर्मा आगे

छक्कों की बात करें तो रोहित शर्मा ने इस रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। दोनों का स्ट्राइक रेट समान है, लेकिन रोहित की नैचुरल हिटिंग एबिलिटी उन्हें ‘सिक्स का शहंशाह’ बनाती है। अगर वह आने वाले गुजरात के खिलाफ मैच में 3 और छक्के जड़ते हैं, तो वह आईपीएल (IPL) इतिहास में 300 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.

Read More: पहले आईपीएल से कटा पत्ता, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर खत्म