आईपीएल 2025 सीज़न में टी नटराजन (T Natrajan) जैसा अनुभवी और घातक गेंदबाज़ पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने एक भी मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया, जिससे उनके फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं। एक वक्त पर डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले टी नटराजन का इस तरह बाहर रहना कई सवाल खड़े करता है।
मुकेश कुमार के लिए बलि चढ़े टी नटराजन
माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट और खास तौर पर मेंटर सौरव गांगुली ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताया, जिसके चलते टी नटराजन (T Natrajan) को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया। मुकेश कुमार को लगातार मौके मिले, जबकि टी नटराजन जैसी प्रतिभाशाली खिलाडी को एक भी मैच में नहीं उतारा गया। इससे उनके करियर पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
टी नटराजन की चुप्पी और भविष्य को लेकर सवाल
पूरे सीज़न बेंच पर बैठे रहने के बावजूद टी नटराजन (T Natrajan) ने मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके करीबियों का मानना है कि वह अंदर से काफी निराश हैं। दिल्ली कैपिटल्स का यह रवैया उनके भविष्य पर गंभीर असर डाल सकता है, क्योंकि अगली नीलामी में फ्रेंचाइज़ियां हालिया प्रदर्शन को ही आधार मानेंगी।
क्या खत्म हो गया टी नटराजन का IPL करियर?
टी नटराजन (T Natrajan) को आईपीएल 2025 में एक भी मौका ना मिलना यह इशारा कर सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स अब उन्हें अपनी योजनाओं से बाहर कर चुकी है। अगर आगामी सीज़न में उन्हें किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी से मौका नहीं मिला, तो यह उनके आईपीएल करियर का अंतिम अध्याय साबित हो सकता है।
Read More: पंजाब किंग्स को जीतने होंगे इतने मैच, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम, देखें पूरा समीकरण