टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर अनुभवी चेहरों की वापसी की चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में संपन्न हुई एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के बाद टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आया। ऐसे में अगले बड़े विदेशी दौरे से पहले टीम इंडिया अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर फिर से भरोसा
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी पहले भी टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल चुके हैं। अब जब टीम इंडिया को विदेशी दौरों पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है, ऐसे में इन दोनों अनुभवी बल्लेबाज़ों की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन रहा औसत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया (Team India) में पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में आज़माया गया था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने प्रतिभा तो दिखाई, लेकिन लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता की जरूरत है, जिसे देखते हुए टीम मैनेजमेंट अनुभवी खिलाड़ियों की ओर लौट रहा है।
टीम इंडिया को संतुलन देने की कोशिश
टीम इंडिया के चयनकर्ता अब युवा जोश और अनुभव के बीच सही संतुलन बनाना चाहते हैं। सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा प्रतिभाशाली जरूर हैं, लेकिन उन्हें और तैयार करने की ज़रूरत है। वहीं रहाणे और पुजारा के आने से टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट क्रिकेट में स्थिरता और अनुभव दोनों मिल सकते हैं।
Read More:रोहित शर्मा के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान, अजित आगरकर लेंगे फैसला