Team India
Team India

आईपीएल 2025 के समाप्त होने बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पे जाएगा जिधर बड़े बदलाव होंगे।रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक नए कप्तान, नई ओपनिंग जोड़ी और नए मिडिल ऑर्डर के साथ इंग्लैंड की सरज़मीं पर उतरने वाली है। तो कैसा रहेगा टीम इंडिया का प्लेइंग 11?

रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

IPL 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और अब टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपे जाने की पूरी संभावना है। रोहित के संन्यास से ओपनिंग स्लॉट खाली हुआ है, जिसे अब युवा खिलाड़ियों को भरना होगा।

Team India की संभावित प्लेइंग 11 कैसी दिखेगी?

रोहित के बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाज़ों के कंधों पर होगी। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं, वहीं विराट कोहली और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के पास रहेगी।

ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और युवा नितीश कुमार रेड्डी पे रहेगा फिर तेज़ गेंदबाज़ी की कमान मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। इस संतुलित टीम के साथ भारत इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा।

Team India संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून 2025, हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई 2025, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पाँचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त 2025, द ओवल, लंदन

Read More:अय्यर बाहर, साई सुदर्शन को मौका, टीम इंडिया के चयनकर्ता ने इन खिलाड़ियों को दिया इंग्लैंड सीरीज में मौका