इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की चयन प्रक्रिया में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। सबको उम्मीद थी कि हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन गौतम गंभीर ने एक अलग ही रणनीति पर काम किया है। कप्तान और कोच की संयुक्त सोच के तहत दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है, जिनके नाम जानकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे।
नितीश रेड्डी को मिला बड़ा इनाम
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनकी ऑलराउंड क्षमता तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें हार्दिक पंड्या से आगे प्राथमिकता दी है।
शार्दुल ठाकुर फिर से दिखाएंगे दम
अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन गए हैं। इंग्लैंड की स्विंग करती पिचों पर उनकी गेंदबाजी घातक साबित हो सकती है, साथ ही बल्ले से भी वह कई बार संकटमोचक बन चुके हैं। गौतम गंभीर की सोच साफ है ऐसे खिलाड़ियों को मौका दो जो विदेशी हालात में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकें।
Team India की नई रणनीति दो ऑलराउंडर्स से मजबूत बैलेंस
गौतम गंभीर की योजना में साफ झलकता है कि वे टीम इंडिया (Team India) के लिए एक संतुलित टीम चाहते हैं। नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी में गहराई देने के साथ-साथ बैटिंग लाइनअप को भी मजबूत बनाते हैं। इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे पर ये संतुलन जीत की कुंजी हो सकता है।
हार्दिक पंड्या को क्यों नहीं चुना गया?
टीम इंडिया (Team India) से हार्दिक पंड्या को बाहर रखने के पीछे फिटनेस और लाल गेंद क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर संदेह भी कारण रहे हैं। गौतम गंभीर और चयन समिति ने लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका दीया है। यही कारण है कि उन्होंने पूरी तरह फिट और लगातार प्रदर्शन करने वाले दो ऑलराउंडर्स नितीश और शार्दुल को टीम में जगह दी।