इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) एक अलग अंदाज में दिखाई दे सकती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और साथ ही हमें नया कप्तान भी देखने को मिल सकता है। तो चलिए देखते हैं कैसी होगी टीम इंडिया।
दिग्गज खिलाड़ी हो गए रिटायर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच संन्यास लिया था तो रोहित शर्मा ने कुछ ही दिनों पहले संन्यास लिया है। अब इसी बीच विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं जिससे टीम इंडिया में कई जगह खाली हो गई है।
मिल गया Team India को नया कप्तान
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही टीम इंडिया को नया कप्तान मिल गया है। बीसीसीआई और चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बना रही है। जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से पहले शुभमन गिल को तवज्जो दी जाने वाली हैं।
साई सुदर्शन को मिलेगा पहली बार मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन को पहली बार टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में मौका मिलने वाला है। साई सुदर्शन ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है जिससे उनको रोहित शर्मा के संन्यास लेने पर मौका मिल रहा है। इसके अलावा विराट कोहली की जगह पर करूण नायर को भी टीम इंडिया में मौका मिलने की पूरी संभावना है।
Team India संभावित स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करूण नायर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा
Read More:टीम इंडिया को मिला विराट कोहली से खतरनाक बल्लेबाज, हर मैच में गेंदबाजों की तोड़ रहा है कमर