विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जून महीने की 11 तारीख से इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पिछली 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो 2021 ने खिताब जीता था तो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में खिताब जीता था और दोनों ने भारत को हराया था। अब 2025 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने की अपनी टीम की घोषणा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी गई है जो लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने के लिए उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टीम है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी के रूप में उस्मान ख्वाजा के साथ कौन खेलेगा ये बड़ा चर्चा का विषय बना हैं। सैम कोन्टास या ट्रविस हेड में से कोई एक ओपनिंग करने आ सकता है। उसके अलावा मिडल ऑर्डर में मार्नस लाबुचाने, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे।

गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जॉस हेजलवुड और नेथन लियोन जैसे अनुभवी गेंदबाज होंगे जिनके सामने विपक्षी टीम के लिए टिकना काफी मुश्किल काम होगा।

क्या दक्षिण अफ्रीका दे पाएगी चुनौती?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका होंगी, लेकिन क्या वो टक्कर दे पाएगी ये देखना दिलचस्प रहने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम हैं जिसमें पूरी जिम्मेदारी उनके गेंदबाज कागिसो रबाडा, मार्को यानसेन पर रहेगी। टेंबा बवुमा और एडन मार्क्रम पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहने वाली हैं, लेकिन क्या वो ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएंगे इसको लेकर सभी लोगों में काफी उत्सुकता हैं।

ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड बनाम दक्षिण अफ्रीका:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलांड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जॉस हेजलवुड, ट्रविस हेड, जॉस इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्टास, मैट कुन्हेमान, मार्नस लाबुचाने, स्टीव स्मिथ, नेथन लियोन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टेर

Read More: पृथ्वी शॉ जाएंगे इंग्लैंड, आईपीएल में नहीं मिला मौका तो अब लिया बड़ा फैसला