आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित हो गया था भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते, लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू होगा। हालांकि इस ब्रेक के दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के दौरे या जिम्मेदारियों में लौट गए हैं। अब कुछ विदेशी खिलाड़ी समय पर भारत नहीं लौट पाएंगे, जिससे खासकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को तगड़ा नुकसान होने वाला है।
RCB के ये 3 बड़े विदेशी खिलाड़ी 17 मई के बाद नहीं लौट पाएंगे:
1. जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेज़लवुड ने आईपीएल 2025 में 10 मैचों में 18 विकेट लेकर आरसीबी (RCB) की गेंदबाज़ी की कमान संभाली थी। लेकिन इस ब्रेक के दौरान उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई और अब वे न सिर्फ चोट के कारण बाहर हैं, बल्कि WTC फाइनल की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। इससे आरसीबी की तेज गेंदबाज़ी को बड़ा झटका लगेगा।
2. फिल सॉल्ट
आरसीबी के ओपनर सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर दमदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन अब वे इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ ज़िम्बाब्वे दौरे पर जा चुके हैं। यह सीरीज़ मई में ही शुरू हो रही है, इसलिए आईपीएल 2025 में उनका लौटना लगभग नामुमकिन है। इससे आरसीबी (RCB) की टॉप ऑर्डर में बहुत बड़ी कमी आएगी।
3. रोमारियो शेफ़र्ड
शेफ़र्ड ने इस सीज़न आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) के लिए कुछ विस्फोटक पारियां खेलीं, खासतौर पर चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक मारकर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब वह वेस्टइंडीज़ बनाम आयरलैंड सीरीज़ के लिए नेशनल ड्यूटी पर हैं और 17 मई के बाद उनकी वापसी संभव नहीं दिख रही।
Read More:पंजाब किंग्स और दिल्ली केपिटल्स के मैच पर बीसीसीआई ने लिया फैसला, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला