बांग्लादेश दौरा और एशिया कप के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है जिससे टीम इंडिया (Team India) अगस्त और सितंबर महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल सकती है और इसकी योजना बीसीसीआई बना रहा है। अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है इस बारे में हम आपको बताएंगे।
अगस्त और सितंबर महीने में हो सकती है सीरीज
टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा और एशिया कप रद्द हो सकता है जिससे बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का आयोजन कर सकता है।
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य को मिल सकता है मौका
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। चयनकर्ता इन दोनों से काफी प्रभावित हुए हैं।
इन युवा गेंदबाजों को मिल सकता मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में यश दयाल, दिग्वेश राठी जैसे गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। आईपीएल में ये युवा गेंदबाज चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं जिससे उनको मौका दिया जा सकता है।
Team India संभावित स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई
Read More:इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित