टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद नंबर 4 की पोजिशन कौन संभालेगा, हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है, लेकिन अब जब विराट कोहली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, तो यह बहस एक बार फिर गरमा गई है। सवाल यह है कि आखिर कौन उस अहम पोजिशन पर भारत को मजबूती देगा?
Karun Nair को मिल सकता है Virat Kohli की जगह मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), भारतीय टीम के हेड कोच हैं वो करुण नायर को उन्हें टेस्ट पे नंबर 4 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह सबसे उपयुक्त बताया है। बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस सिफारिश पर अपनी सहमति दे दी है।
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है रणजी ट्रॉफी में 863 रन और विजय हज़ारे ट्रॉफी में 779 रन बनाकर वह सीजन के टॉप परफॉर्मर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी तेज़ फॉर्मेट में 170+ रहा है, जो दिखाता है कि वह हर परिस्थिति में खुद को ढाल सकते हैं।
पहले भी कर चुके हैं इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा
करुण नायर के नाम पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ एक तिहरा शतक दर्ज है, जो उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट में जड़ा था। 303 रन की वह पारी आज भी भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर है।
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में नायर जैसे खिलाड़ी की वापसी टीम को एक अनुभवी विकल्प देगी, जो बड़े मौकों पर जिम्मेदारी उठा सकता है।
फॉर्म और अनुभव की कमी नहीं
करुण नायर इस वक्त सिर्फ फॉर्म में ही नहीं हैं, बल्कि उनके पास अनुभव भी है वह जानते हैं कि इंटरनेशनल लेवल पर रन कैसे बनाए जाते हैं। उनकी तकनीक, संयम और शॉट सिलेक्शन उन्हें नंबर 4 पर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। युवा खिलाड़ियों के बीच उनका शांत स्वभाव भी ड्रेसिंग रूम में संतुलन बनाए रख सकता है।
33 साल के करुण नायर के पास इस फ़ॉर्मेट का अच्छा ख़ासा अनुभव है, भले ही भारत के लिए उन्होंने सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 114 मैच की 183 पारियों में 8211 रन दर्ज हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 36 अर्द्धशतक निकले हैं।
वहीं भारत के लिए खेले गये 6 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 374 रन दर्ज हैं, जिसमे एक तिहरा शतक शामिल है, इस दौरान उन्होंने 303 रनों की नाबाद पारी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेली थी।