Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया इस साल जुलाई के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले टीम को एक नए टेस्ट कप्तान की जरूरत है, क्योंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक ऐसा नाम सुझाया है, जिसकी चर्चा शायद किसी ने नहीं की थी।

रविचंद्रन अश्विन ने लिया रवींद्र जडेजा का नाम

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जिन्होंने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, उन्होंने अब एक नया सुझाव दिया है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रवींद्र जडेजा को अगले दो सालों के लिए टेस्ट कप्तानी दी जा सकती है। अश्विन के मुताबिक, “जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं और वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं। अगर आप किसी युवा को 2 साल ट्रेनिंग देने का सोच रहे हैं, तो जडेजा भी दो साल तक यह भूमिका निभा सकते हैं।”

क्यों जडेजा हैं बेहतर विकल्प?

रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि जडेजा का अनुभव, ऑलराउंड क्षमता और मैदान पर उनकी मौजूदगी उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त बनाती है। इसके अलावा वह टीम के सीनियर सदस्य हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में भी उनके नेतृत्व के गुण नजर आए हैं। जडेजा लंबे समय से टीम इंडिया के साथ हैं और उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में कई बार टीम को उबारा है। अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यहां तक कहा कि अगर जडेजा को कप्तान बनाया जाता है तो किसी युवा खिलाड़ी को उनके अंडर वाइस-कैप्टन बनाकर तैयार किया जा सकता है।

शुभमन गिल भी हैं रेस में

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज है। गिल को भविष्य का लीडर माना जा रहा है, लेकिन उनके पास अनुभव की थोड़ी कमी है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का यह सुझाव कि पहले जडेजा को दो साल कप्तानी दी जाए और इस दौरान गिल जैसे युवा को तैयार किया जाए, भारतीय क्रिकेट के लिए संतुलित विकल्प बन सकता है।

Read More:रणजी ट्रॉफी में ठोका हर मैच में शतक फिर भी गौतम गंभीर और अजित अगरकर की राजनीति का शिकार बना ये खिलाड़ी