America
America

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 (2023-27) के एक रोमांचक मुकाबले में अमेरिका (America) और कनाडा के बीच भिड़ंत देखने को मिली। लेकिन इस मैच में असली चर्चा का विषय वो दो भारतीय मूल के खिलाड़ी रहे जिन्होंने अमेरिका के लिए खेलते हुए ऐसी बल्लेबाज़ी की जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। शुरुआत में इस मैच को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे बल्लेबाज़ी आगे बढ़ी, मैदान में चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी। आखिर कौन हैं वो भारतीय खिलाड़ी?

स्मित पटेल ने कनाडा को दिखाया अपना क्लास

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमेरिका (America) ने जिस तरह की शुरुआत की, उसमें सबसे बड़ा हाथ रहा भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी स्मित पटेल का। पटेल ने 152 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी यह पारी पूरी तरह से कनाडा के गेंदबाज़ों पर हावी रही। एक छोर से रन रुक नहीं रहे थे और कनाडा की रणनीति पूरी तरह विफल साबित हुई। स्मित ने न केवल बड़ा स्कोर बनाया, बल्कि टीम को एक मजबूत स्थिति भी प्रदान किया जिससे अमेरिका 361 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच सका।

मिलिंद कुमार की आतिशी बल्लेबाज़ी ने बनाया इतिहास

स्मित पटेल के साथ भारतीय मूल के ही एक और खिलाड़ी मिलिंद कुमार ने भी गजब की बल्लेबाज़ी की। मिलिंद ने 115 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी पूरी तरह से आक्रामक अंदाज़ में थी और उन्होंने एक पल के लिए भी कनाडा को वापसी का मौका नहीं दिया। भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके मिलिंद ने अमेरिका (America) के लिए खेलते हुए अपनी प्रतिभा का गजब प्रदर्शन किया।

America की ऐतिहासिक जीत में भारतीयों की योगदान

अमेरिका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 361 रन बनाए। इसके जवाब में कनाडा की पूरी टीम 192 रन पर सिमट गई और अमेरिका ने मुकाबला 169 रनों से जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह भारत के यही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अमेरिका (America) के लिए मैच को एकतरफा बना डाला। इनकी बल्लेबाज़ी ने यह साफ कर दिया कि भारतीय प्रतिभा कहीं भी जाए, छा ही जाती है।

Read More:इन 2 खिलाड़ियों का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टिकट हुआ कंफर्म, लंबे समय बाद हो रही टीम इंडिया में वापसी