टीम इंडिया (Team India) की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से पहले एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है। इस बार टीम इंडिया के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने किसी दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को नहीं, बल्कि एक ऐसे क्रिकेटर को चुना है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस फैसले ने हर तरफ चर्चा मचा दिया है। आखिर कौन हैं वो खिलाड़ी?
ऋषिकेश कानिटकर को मिली इंडिया ए की जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) ए के कोच के तौर पर ऋषिकेश कानिटकर को नियुक्त किया है, जो 30 मई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में टीम की कमान कोच के रूप में संभालेंगे। भले ही उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट और 34 वनडे खेले हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,400 रन बनाए हैं, वो भी 52.26 के जबरदस्त औसत से। टीम इंडिया को अब एक ऐसा कोच मिला है जो मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह अनुभव से भरा हुआ है।
महिला टीम और अंडर-19 टीम के साथ साबित की अपनी कोचिंग क्षमता
ऋषिकेश कानिटकर का कोचिंग करियर भी उतना ही प्रभावशाली रहा है जितना उनका घरेलू क्रिकेट। उन्होंने टीम इंडिया की महिला टीम को 2022 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया और भारत की अंडर-19 टीम को 2022 का वर्ल्ड कप जिताने में भी अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, टीम इंडिया (Team India) ए के साथ पहले भी जुड़कर वह युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं।
Team India के भविष्य की तैयारी में अहम होंगे कानिटकर
इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि टीम इंडिया के भविष्य की दिशा तय करने वाला पड़ाव होगी। ऋषिकेश कानिटकर जैसे कोच का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कोचिंग में इंडिया ए टीम इंग्लैंड की चुनौती का कैसे सामना करती है और क्या यह सीरीज आने वाले समय में मुख्य टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ नए सितारे उगाने का काम करेगी।