IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिली। कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। अब खबरें आ रही हैं कि IPL 2025 के समाप्त होने के बाद राजस्थान रॉयल्स कुछ बड़े नामों को टीम से बाहर कर सकती है। सवाल ये है कि क्या टीम बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके एक नई शुरुआत की तैयारी में है?
हेटमायर की बड़ी पारी की रही कमी
IPL 2025 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन उन्होंने पूरे सीजन में ना तो लगातार रन बनाए और ना ही मैच जिताऊ पारी खेली। भारी भरकम रकम देकर राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब माना जा रहा है कि IPL 2025 के बाद हेटमायर को रिलीज किया जा सकता है।
हसरंगा नहीं दिखा पाए जादू
IPL 2025 में श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को भी काफी महत्व दिया गया था। गेंद और बल्ले दोनों से योगदान की उम्मीद थी, लेकिन हसरंगा न तो विकेट ले पाए और न ही रन बना सके। टीम को उनसे एक ‘मैच विनर’ की उम्मीद थी जो पूरा नहीं हुआ। ऐसे में IPL 2025 खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स उन्हें भी रिलीज कर सकती है।
तुषार देशपांडे पर लगाया गया दांव भी फेल
तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के लिए एक अहम हथियार माना था, लेकिन उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ना तो पावरप्ले में विकेट मिले और ना ही डेथ ओवर्स में नियंत्रण दिखा सके। ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट अब इस युवा गेंदबाज पर दोबारा दांव लगाने से बच सकती है और IPL 2025 के बाद उन्हें रिलीज करने का मन बना सकती है।
Read More:लखनऊ के मैच कैसे खरीदें सस्ता टिकट, इतने पैसों में आप देख सकते हैं मैच