Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि क्या टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव, सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन स्थल को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। अब आखिरकार बीसीसीआई ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा फैसला ले लिया है, जिससे फैंस को थोड़ा झटका जरूर लग सकता है। आखिर किया फैसला लिया हे?

पुरुष एशिया कप से भारत ने वापस लिया नाम

खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है कि भारतीय पुरुष टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा नहीं लेगी। यह टूर्नामेंट सितंबर में श्रीलंका और भारत में होना है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं और भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बने राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीय रूप से बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी हटेगी भारतीय टीम

सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई ने महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी नाम वापस लेने का निर्णय लिया है। यह टूर्नामेंट अगले महीने श्रीलंका में आयोजित होना था, जिसमें भारत की महिला इमर्जिंग टीम हिस्सा लेने वाली थी। हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर भी सुरक्षा कारणों और रणनीतिक योजना का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है।

अब अगली बड़ी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट चुनौती में भिड़ेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से हटने के बाद अब भारतीय पुरुष टीम अपनी अगली बड़ी सीरीज की तैयारी में जुटेगी। जून-अगस्त 2025 के बीच भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होंगे। यह दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होगा क्योंकि विदेशी ज़मीन पर जीत दर्ज करना किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

Read More:Asia Cup 2025 में ये 2 बल्लेबाज होंगे टीम इंडिया के ओपनर्स, यशस्वी जायसवाल बाहर