आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ मुकाबला कई मायनों में खास रहा। मुकाबले में जहां एक तरफ तूफानी बैटिंग देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर एकतरफा हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का बयान भी चर्चा में है। मैच के बाद क्या कहा कप्तान ने?
गेंदबाज़ी और फील्डिंग से निराश दिखे Axar Patel
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच के बाद कहा कि टीम की बल्लेबाज़ी इस मैच में काफी सकारात्मक रही। केएल राहुल ने 112 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 199 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जिसे उन्होंने ‘पर स्कोर’ बताया। लेकिन अक्षर ने साफ कहा कि गेंदबाज़ी और पावरप्ले के ओवरों में फील्डिंग में सुधार की सख्त ज़रूरत है। उन्होंने माना कि अगर शुरुआत में विकेट नहीं मिलते, तो बड़े स्कोर को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
विकेट की स्थिति ने बदली मैच की दिशा
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैच के बाद पिच की स्थिति पर भी खुलकर बात की। उनके मुताबिक, पहली पारी में गेंद रुक रही थी और स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल रही थी। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट बेहतर होता गया और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों को आसानी होने लगी। अक्षर ने कहा, “एक बार बल्लेबाज़ सेट हो जाए तो रन बनाना काफी आसान हो जाता है।” गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ों ने इसी का फायदा उठाया।
साई और गिल की तूफानी साझेदारी ने छीनी जीत
गुजरात टाइटंस ने 200 रनों का पीछा करते हुए मात्र 19 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल की। साई सुदर्शन ने 108* और शुभमन गिल ने 93* रन बनाकर दिल्ली के गेंदबाज़ों की एक न चलने दी। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि उनके गेंदबाज़ों ने कोशिश तो की, लेकिन मैच गुजरात की पकड़ में चला गया। उन्होंने माना कि आने वाले मैचों में पावरप्ले में गेंदबाज़ी सुधारना और कैच नहीं छोड़ना बेहद जरूरी होगा।
Read More:गुजरात की जीत के बाद ये 3 टीमें पहुंची प्लेऑफ में, अब चौथे नंबर के लिए इनके बीच होगा मुकाबला