Team India
Team India

आईपीएल 2025 के समापन के बाद एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच लौटने वाला है। इस बार टीम इंडिया (Team India) तीन अलग-अलग देशों के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है और ये मुकाबले सिर्फ सीरीज़ नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद अहम होंगे। जानिए कौन-कौन से देश होंगे भारत के सामने और कब-कब होंगे ये मुकाबले।

इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर होगी सबसे बड़ी चुनौती

टीम इंडिया (Team India) का टेस्ट अभियान शुरू होगा इंग्लैंड दौरे से, जहां भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। यह सीरीज़ जून से अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी और ये सभी मुकाबले इंग्लैंड की कठिन पिचों पर होंगे। इस दौरे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि विदेश में सीरीज़ जीतना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। भारतीय टीम को न सिर्फ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा, बल्कि अपनी संयम और गहराई भी दिखानी होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट की भिड़ंत

इंग्लैंड दौरे के बाद अक्टूबर 2025 में टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह सीरीज़ भारत के लिए वापसी का मौका होगी, जहां वह घरेलू पिचों पर अपना दबदबा दिखाना चाहेगा। वेस्टइंडीज की टीम भले ही टेस्ट फॉर्मेट में पहले जैसी न हो, लेकिन उनके युवा खिलाड़ी चौंकाने की काबिलियत रखते हैं।

दिसंबर में साउथ अफ्रीका से होगी आखिरी टक्कर

2025 का टेस्ट सीज़न खत्म होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के साथ। यह मुकाबले नवंबर के अंत से दिसंबर 2025 के बीच खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की टीम भारत में अक्सर कड़ा मुकाबला देती रही है, इसलिए यह सीरीज़ भी काफी दिलचस्प रहने वाली है। खास बात ये है कि यह पूरी सीरीज़ भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, जिससे टीम इंडिया (Team India) के लिए हर मैच का महत्व दोगुना हो जाता है।

Read More:IPL 2025 के बाद राजस्थान रॉयल्स इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज, करोड़ों का लगाया चुना