टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा सामने आया है। सीरीज से पहले जिस तरह की तैयारियां हो रही हैं, उसने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। लेकिन इस बार इंग्लैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी ने मैदान के बाहर एक फैसला लिया दारू छोड़ने का जिस फैसला ने सभी का ध्यान खींचा है। आखिर किस खिलाड़ी ने लिया हे ये बड़ा फैसला?
बेन स्टोक्स अपने फिटनेस को लेकर लिया बड़ा फैसला
🚨 STOKES QUIT ALCOHOL. 🚨
– Ben Stokes decides to quit Alcohol to stay fit for India Test series and the Ashes. Drinking might’ve contributed to his recurring hamstring injury. (Telegraph). pic.twitter.com/IRXRg1JicG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2025
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले एक साहसिक और अनुशासित निर्णय लिया है। उन्होंने शराब पीना पूरी तरह छोड़ दिया है। स्टोक्स ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अब वह कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। उनका मानना है कि शराब उनकी फिटनेस पर बुरा असर डाल रही थी, और शायद यही कारण उनके हैमस्ट्रिंग और घुटनों की लगातार हो रही चोटों का एक कारण भी हो सकता है।
टीम के लिए दिखाया समर्पण
बेन स्टोक्स ने साफ किया है कि वे इस बार पूरी तरह से समर्पित हैं और उनके अंदर अब कोई ढीलापन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस रिहैब प्रोग्राम को बीच में छोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम में एक अहम ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं और उनकी फिटनेस और प्रदर्शन टीम के लिए बेहद जरूरी है। उनका ये फैसला यह दिखाता है कि वो भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज और उसके बाद 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ होंगे पूरी तरह तैयार
आईपीएल 2025 के बाद शुरू होने वाली भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बहुचर्चित टेस्ट सीरीज में स्टोक्स की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है। भारत की परिस्थितियों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन स्टोक्स का यह कठोर और आत्मानुशासित रवैया बताता है कि वे इस बार कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। उनका नशा छोड़ना न सिर्फ उनके शरीर के लिए बल्कि उनके करियर और देश के लिए भी एक बड़ा कदम है।
Read More:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक साथ ये 2 खिलाड़ी लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, जल्द ही करेंगे घोषणा