MS Dhoni
MS Dhoni

आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हाल ही में हुए आरआर बनाम सेएसके मुकाबले ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस मैच में 6 विकेट से हार के बाद फैंस को सुनने को मिला चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बड़ा बयान, जो इस सीज़न की स्थिति और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सीधा संदेश देता है।

धोनी ने रन रेट और विकेटों को बताया हार की वजह

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि, “अगर आप स्कोरबोर्ड देखेंगे तो रन काफी अच्छे थे। 187 एक मजबूत टोटल था, लेकिन हमने कुछ ज़रूरी मौके पर विकेट गंवा दिए जिससे लोअर मिडिल ऑर्डर पर दबाव बन गया।” उन्होंने यह भी माना कि टीम का रन रेट उस फेज़ में अच्छा था लेकिन 1-2 अतिरिक्त विकेटों के नुकसान ने प्लान गड़बड़ा दिया। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस की पारी की तारीफ करते हुए कहा, “उसने मौके लिए और पारी को बहादुरी से आगे बढ़ाया।

युवाओं को लेकर धोनी का स्पष्ट संदेश

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम में युवा बल्लेबाजों जैसे आयुष और ब्रेविस की भूमिका और उनके माइंडसेट को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “200 के स्ट्राइक रेट की तलाश में निरंतरता खोना आसान है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज़ अपने पहले सीज़न इस भावना को बनाए रखे, तो वही असली ग्रोथ होगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि युवाओं को खुद पर भरोसा रखना चाहिए और लंबे समय के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

पावरप्ले में कमजोरी को बताया सबसे बड़ा खतरा

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की बॉलिंग पर बात करते हुए कहा, “पावरप्ले वो जगह है जहाँ हम कमजोर पड़ रहे हैं। हमें पहले 6 ओवर में बहुत ज़्यादा रन नहीं देने चाहिए।” उन्होंने गेंदबाज़ कम्बोज की सराहना की और कहा, “वो स्विंग तो नहीं करता लेकिन सीम मूवमेंट अच्छी है और उसकी गेंद बैट्समैन को तेज़ लगती है।” धोनी ने माना कि 3 ओवर पावरप्ले में डालना आसान नहीं होता, खासकर जब गेंद मूव ना कर रही हो।

Read More:एबी डिविलियर्स की आईपीएल में एंट्री, बैंगलुरू में पहुंचे, आरसीबी फैन्स के लिए खुशखबरी