यूएई बनाम बांग्लादेश (UAE vs BAN) टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले ने फैन्स को चौंका दिया। इस मैच में एक ऐसी टीम ने इतिहास रच दिया जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। आखिर कौन जीता मुकाबला?
हैदर अली की फिरकी में फंसा बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर
यूएई बनाम बांग्लादेश (UAE vs BAN) तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। टीम ने शुरुआती झटकों के बाद वापसी करने की कोशिश की, लेकिन हैदर अली की जादुई गेंदबाज़ी ने पूरी तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने लिटन दास, तौहीद ह्रिदय और महेदी हसन जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट कर बांग्लादेश को 57/5 के संकट में डाल दिया। हालांकि, जाकिर अली (41 रन) और हसन महमूद (26 रन) की साझेदारी ने स्कोर को 162 रन तक पहुंचाया।
अलिशान-असिफ की जोड़ी ने रचा इतिहास
यूएई बनाम बांग्लादेश मुकाबले में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की शुरुआत साधारण रही। वसीम के जल्दी आउट होने के बाद अलिशान शराफू और मोहम्मद जुहैब ने पारी को संभाला। अलिशान ने बेहतरीन अर्धशतक (68* रन) जड़ा, जबकि असिफ खान ने 26 गेंदों में 41* रनों की तूफानी पारी खेली। 16वें ओवर में रिषाद हुसैन के खिलाफ 3 छक्के लगाकर उन्होंने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
यूएई का ऐतिहासिक सीरीज जीत
आख़िरकार, यूएई ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह यूएई बनाम बांग्लादेश (UAE vs BAN) के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज थी जिसमें यूएई ने जीत हासिल की है। यह न केवल यूएई क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है बल्कि क्रिकेट की दुनिया के लिए एक यादगार लम्हा बन गया है। अब यूएई उन टीमों में गिनी जाएगी जो बड़े नामों को मात देकर इतिहास रचने की काबिलियत रखती है।
Read More: मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस वजह से नहीं खेले दिल्ली केपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल