न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज (IND vs NZ ) खलेगी. यह सीरीज साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खत्म होने के बाद खेला जायेगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 3 वनडे मैच (IND vs NZ ) खेलेगी बाद में टी20 सीरीज भी खेलेगी. और यह सब टी20 विश्वकप से पहले खेला जाना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार भारत ने जब खेला था तब चैंपियंस ट्रॉफी में ही रोहित के कप्तानी में भिड़ंत हुई थी और भारत ने आसानी से मुकाबला में हराया था. अब एक बार फिर न्यूजीलैंड का सामना वनडे में होगा. फैंस को अब विराट और रोहित को मैदान पर देखने के लिए ज्यादा इतंजार नहीं करना होगा.
IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल ऐलान
न्यूजीलैंड की टीम (IND vs NZ ) अगले महीने में ही भारत दौरे पर होगी और वनडे के साथ-साथ टी20 मैच भी खेलेगी. साउथ सीरीज को भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में 2-1 से हराया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शेड्यूल की बात करे तो पहला वनडे- 11 जनवरी, बड़ौदा में, दूसरा वनडे-14 जनवरी, राजकोट में, तीसरा वनडे- 18 जनवरी, इंदौर में खेला जायेगा.
रोहित-विराट की वापसी, गिल कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ ) में सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान बदल जायेंगे. जिसकी वजह है गिल की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. लेकिन टी20 में उनकी वापसी हो चुकी है और अब वह भारतीय टीम के लिए मैच खेल रहे है ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में वापसी करते ही टीम में कप्तानी की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. फैंस को एक बार फिर रो-को का जवाला देखने को मिलना तय है. साउथ अफ्रीका वनडे में भारतीय टीम के लिए कोहली ने जबरदस्त प्रर्शन किये थे. उन्होंने 2 शतक और तीसरे में नाबाद अर्धशतक ठोक कर अपनों जबरदस्त फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) वनडे मैच में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनका टीम के लिए खेलना पहले से तय है. इसमें श्रेयस अय्यर वापसी कर सकते है. श्रेयस ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. लेकिन अब फिट हो चुके है अब इस सीरीज में हिस्सा ले सकते है. वही ऋषभ पंत को एक बार फिर वनडे में मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 16 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जयसवाल
