T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रिंकू-यशस्वी बाहर, इन 15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रिंकू-यशस्वी बाहर, इन 15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

अब भारतीय फिंस का इतंजार खत्म होने वाला है. T20 World Cup 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है जो 8 मार्च तक चलेगा. भारतीय टीम का ऐलान अब होना है उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. पिछली बार से अब तक टीम इंडिया बहुत बदल चुकी है. वही अब तक टी20 वर्ल्ड कप अपने घर पर किसी भी टीम ने अब तक नहीं जीता है. भारतीय टीम के लिए यह एतिहासिक मौका होगा घर पर ट्रॉफी (T20 World Cup 2026 ) जीतने का वही कोई भी टीम अब तक अपने ट्रॉफी को डिफेंड भी नहीं कर सकी है.

इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज कमेंटटर आकश चोपड़ा ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आइये जानते है उनकी टीम में किन खिलाड़ियों मौका मिला है.

T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026 ) के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर 2025 को किया जा सकता है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चयन समिति इसी दिन टीम के स्क्वॉड का चयन कर सकती है. लेकिन उससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपनी टीम में ओपनिंग के लिए तीन खिलाड़ियों को रखा गया शुभमन गिल, संजू और अभिषेक शर्मा को चुना है. हालाँकि उनका मानना है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी संजू को शायद खेलने का मौका न मिले.

रिंकू-यशस्वी बाहर, इन्हें मिलेगा मौका

आकश चोपड़ा ने कहा टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026 ) में इस बार रिंकू सिंह को मौका नहीं मिलने वाला. वाशिंगटन सुन्दर को रिंकू की जगह मौका मिल सकता है वह बेहतरीन फॉर्म में है. इसके अलावा, टीम प्रबंधन ने मोहम्मद सिराज को भी नहीं रखा है.  यशस्वी जायसवाल को भी इस टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. टीम में गेंदबाजी के लिए उन्होंने कहा सिराज की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जाएगा. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप का नाम भी है. वहीं, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती भी अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे.

T20 World Cup 2026 के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित टीम

आकाश चोपड़ा द्वारा चयनित टीम में शामिल हैं: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

ALSO READ:IND vs SA: गिल की जगह संजू को मिला मौका, 3 बड़े बदलाव, सूर्या ने जिगरी यार को किया कुर्बान, पांचवे टी20 के लिए प्लेइंग XI