जहाँ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद में खेलेगी. वही दुबई के मैदान में एशिया कप अंडर 19 का दो सेमीफाइनल भी आज खेला जा रहा है. इस सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ हो रहा है. तो वही दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आज बेहद अहम् मुकाबला खेला जा रहा है. भारत इससे पहले मिली हार निराशाजनक हर का बदला लेना चाहेगी.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत सेमीफाइनल से ही बाहर हुआ था. अब अंडर 19 में सेमीफाइनल जीतना चाहेगी. इस मैच के लिए दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरे. बारिश की वजह यह मैच 20 ओवर का कर दिया गया है.
भारत ने जीता टॉस, चुना पहले गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान आयुष माहत्रे जो आईपीएल में CSK की तरफ से खेलते है. वह यहां भारतीय टीम के कप्तान भी है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है. भारतीय टीम ने इस मैच खिलाड़ी को मौका दिया. आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी के लिए टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. आइये देखते टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निंदुवारा, चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (डब्ल्यू), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश
ALSO READ:T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रिंकू-यशस्वी बाहर, इन 15 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
