Suryakumar Yadav: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी मैच के साथ यह सीरीज खत्म हुआ. भारत ने आखिरी मुकाबले बेहतरीन तरीके से खेला. टॉस हार गया पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. फिर हर एक बल्लेबाज ने जाकर रन बरासाए. हार्दिक-तिलक ने बेहतरीन पारी खेली. भारत को बेहतरीन फिनिश भी मिली लेकिन एक बार फिर कप्तान Suryakumar Yadav के बल्ले से रन नहीं निकला. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में भी 5 रन बनकर आउट हो गये. हालाँकि भारतीय टीम के लिए उनका कप्तानी शनदार रहा है. और दबाव के बाद भी उन्होंने शानदार कप्तान प्रदर्शन किये है.
भारत ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम किया इस मैच में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जीत के बाद कप्तान सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में क्या कहा आइये जानते है.
Suryakumar Yadav ने कहा- हमें इसी तरह की जीत चाहिए थी
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बात करते हुए टीम के प्रदर्शन पर कहा कि,
“सीरीज़ की शुरुआत से ही हम एक खास तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे और हमने ठीक वैसा ही किया. हमने कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की. हम हर विभाग में अपना दमखम दिखाना चाहते थे और नतीजे सबके सामने हैं. जी हां, पिछली कुछ सीरीज़ में हमें यही कमी महसूस हो रही थी. हम बिल्कुल इसी तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे, एक बार कोई बल्लेबाज लय में आ जाए तो वो रुकता नहीं. हम वो अटूट इरादा चाहते थे और आज वो शानदार तरीके से काम आया.”
Suryakumar Yadav ने अपने फॉर्म पर दिया बड़ा बयान कहा- मजबूत होकर लौटेगा
सूर्या ने जब टीम के हर एक ख़िलाड़ी के प्रदर्शन की सरहाना कर रहे थी तभी उन्होंने अपने प्रदर्शन पर बात की और हँसते हुए कहा कि,
“हमने लगभग वो सब कुछ हासिल किया जो हम चाहते थे. शायद एकमात्र चीज जो हम पूरी तरह से नहीं कर पाए, वो थी “सूर्या को बल्लेबाज के रूप में” ढूंढना. मुझे लगता है कि वो कहीं खो गए थे! (मुस्कुराते हुए) लेकिन वो और भी मजबूत होकर लौटेंगे. एक टीम के तौर पर, मैं बहुत खुश हूं. जब भी हम मुश्किल में थे, किसी न किसी ने हमेशा आगे बढ़कर हमें उस मुश्किल से बाहर निकाला. कप्तान के तौर पर, यह बहुत संतोषजनक है.
