भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 टी20 मैच के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा . भारतीय टीम के इस मैच के लिए जनवरी में ही खेलने उतरेगी. इसके लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका से आखिरी टी20 मैच जीतने के बाद BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका 3-1 से हराया और सीरीज अपने नाम कर लिया. अब भारत का अगला सीरीज (IND vs NZ) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है.
IND vs NZ इस सीरीज में भी भारत को 5 टी20 मैच खेलने है. जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से शुरू होगी और आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाना है. इसके बाद 7 तारीख से टी20 विश्वकप की शुरुआत करेगा. इसलिए दोनों के लिए एक ही टीम का ऐलान किया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम, 730 दिन बाद इस खिलाड़ी को मौका
IND vs NZ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में में लगभग 730 दिन बाद दिग्गाज खिलाड़ी ईशान किशन को मौका मिला है. वह टी20 स्क्वाड में भारतीय टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर के लिए चुना है. वही उनको बतौर ओपनर भी चुना है. ईशान एक बेहतरीन विकेटकीपर बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज है. उन्होंने घरेलु क्रिकेट में लगातार रन और शतक भी बना रहे थे. वही भारतीय टीम के लिए गिल को बाहर रखा है. इसलिए ओपनिंग के लिए 2 नाम संजू और ईशान किशन है. वही जितेश शर्मा को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया है. हालाँकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी में मौका जरुर भुनाया है लेकिन इस बार अनुभव वाले खिलाड़ी को मौका दिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को भी मौका
भारतीय टीम में ज्यादातर उन्ही खिलाड़ी को रखा गया है जी अब तक टीम में शामिल रहे. भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा, नंबर 3 तिलक, सूर्यकुमार शामिल है. वही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन को मौका मिला है.
टीम में अचानक अंतिम समय में रिंकू सिंह को भी शामिल किया है. वह टी20 विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 शेड्यूल
वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 21 जनवरी से हो रही है. सीरीज ये पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला 23 जनवरी रायपुर में होगा. वहीं तीसरे टी20 के लिए भारत-न्यूजीलैंड की टीम गुवाहाटी पहुंचेगी, जहां 25 जनवरी को मैच खेला जाएगा. इसके अलावा चौथा टी20 मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में है, जबकि पांचवां और आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में 31 जनवरी को खेला जाना है.
