एशिया कप फाइनल वैभव सूर्यवंशी ने कटाया नाक, फाइनल में फुस्स निकला आयुष महत्रे का बल्ला, पाकिस्तान से मिली 191 रन से हार
एशिया कप फाइनल वैभव सूर्यवंशी ने कटाया नाक, फाइनल में फुस्स निकला आयुष महत्रे का बल्ला, पाकिस्तान से मिली 191 रन से हार

एशिया कप अंडर 19 फाइनल का मुकाबला भारत का सामना पाकिस्तान से दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में खेला गया. भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत के पास यह सुनहरा अवसर था ट्रॉफी अपने नाम करने का लेकिन टॉस हारकर कप्तान आयुश माहत्रे का गेंदबाजी का फैसला कुछ खास साबित नही हुआ और पाकिस्तान ने 348 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जवाब में भारतीय टीम के कई बड़े स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे बल्ले से रन नही निकला नतीजन भारत को पाकिस्तान के हाथ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में पाकिस्तान ने 191 रन से भारत को हराकर एशिया कप अंडर 19 ट्रॉफी अपने नाम किया.

एशिया कप फाइनल में फ्लॉप हुए भारत स्टार खिलाड़ी

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान आयुष महात्रे ने जबरदस्त शतक लगाया था. वह एशिया कप अंडर 19 में भारत के कप्तान भी है लेकिन उनके बल्ले से रन नही निकले. पाकिस्तान के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने पहले ओवर में जमकर कुटाई कर दी लेकिन इसके बाद यह पारी ज्यादा देर तक नहीं चली. और कप्तान आयुष माहत्रे सबसे पहले आउट हो गये. वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए,

इसके बाद आये आरोन जार्ज का भी बल्ला नही चला और कुछ अच्छे शॉट लगाकर 9 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए इसके मानो एक के बाद एक विकेट गिरते गया और भारत इस लक्ष्य का पीछा करने की दूर आधा स्कोर भी नहीं बना सकी. भारत के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो वही नौवे नंबर पर गेंदबाज दीपेश देवेन्द्रन ने बेहतरीन 16 गेंद में 36 रन की पारी खेली. पाकिस्तान एशिया कप अंडर फाइनल में ट्रॉफी उठा लिया.

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने खेली तूफानी पारी

पाकिस्तान ने आज जबर्दस्त बल्लेबाजी किये. भारतीय गेंदबाजी की पॉवर प्ले में खूब रन लुटाये और शुरुआत में विकेट लेने में भी कामयाब नहीं रहे. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने केवल 113 बॉल पर 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अहमद हुसैन ने भी 56 रन बनाने का काम किया. हालाँकि भारतीय गेंदबाजी ने आखिर में थोडा बहुत स्कोर रोकने में कामयाब हुई और 348 रन फिर भी बड़ा लक्ष्य खड़ा किये. भारत को इस मुकाबले में 150 रन से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ:टी20 वर्ल्डकप 2026 से Gill के बाहर होने के बाद गंभीर का फूटा गुस्सा, टीम से बाहर होने पर आया पहला रिएक्शन