एशिया कप(ASIA CUP) अंडर 19 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी थी लेकिन फाइनल में ही पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजी बिलकुल फ्लॉप नजर आई है. वही भारत ने टॉस जीत कर ASIA CUP फाइनल में पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद पाकिस्तान ने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा 348 रन के सामने भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी. पूरी टीम लड़खड़ा गयी और 191 रन से शर्मनाक हार मिली. भारत के कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे वैभव सूर्यवंशी और आयुष माहत्रे जैसे खिलाड़ी जो बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके है.
ASIA CUP उपविजेता बनी भारतीय टीम
भरतीय टीम अंडर 19 टीम ASIA CUP फाइनल खेली लेकिन चैंपियंन ना बन सकी. और भारतीय टीम उपविजेता बन कर उभरी. एशिया कप (ASIA CUP) फाइनल के लिए मोहसिन नकवी दुबई पहुँच गये थे. अंडर19 एशिया कप का आयोजन भी ACC द्वारा किया गया था. ACC के चेयरमैन इस वक्त मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. ऐसे में सवाल था क्या वह विजेता को मैडल देने के बाद भारत को भी मैडल देंगे. लेकिन इस बार हुआ कुछ अलग.
मोहसिन नकवी को रखा गया दूर
एशिया कप का फाइनल जब भारत जीत थी तब भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से लेने से मना कर दिया था. लेकिन इस बार जब अंडर19 एशिया कप के फाइनल में जब टीम इंडिया के प्लेयर्स को मेडल देने की बारी आई तो वहां भी मोहसिन नकवी को भारतीय खिलाड़ियों से दूर रखा गया था. भारत को मैडल देने के लिए ICC एसोसिएट सदस्यों के चेयरमैन मुबस्सिर उस्मानी आये. और इस फ्रेम में मोहसिन नकवी को कही नहीं रखा गया.
मोहसिन को काफी दूर खड़ा किया गया था. हालांकि मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जरूर अंडर19 एशिया कप की ट्रॉफी थमाई.
